RAWA RAJPUT ONLINE PORTAL
इस पोर्टल पर केवल उन युवक और युवतियों की जानकारी उपलब्ध है जो रवा राजपूत समाज से सम्बन्ध रखते है एवं विवाह योग्य है।
किसी भी प्रोफाइल को अपडेट या डिलीट केवल वही कर सकते है जिन्होंने प्रोफाइल को बनाया है या जिसका फ़ोन नंबर प्रोफाइल में अपडेट है। प्रोफाइल को अपडेट या डिलीट करने के लिए सारणी में Edit Profile पर क्लिक करे।
किसी भी बच्चे की सम्पूर्ण जानकारी देखने के लिए सारणी में Details पर क्लिक करे।
किसी भी प्रोफाइल को नाम, पिता का नाम और मोबाइल नंबर से सर्च करने के लिए सर्च बॉक्स में लिखकर एंटर बटन हिट करने से सर्च किया जा सकता है।
जिस प्रोफाइल को अभी हाल में अपडेट किया गया है उनके सामने दिखाई देगा।
जिन प्रोफाइल की हमारी टीम ने सत्यता की जाँच की है उनकी प्रोफाइल में नीचे दायी ओर बना हुआ हैं। ऐसी प्रोफाइल को बायो डाटा के अनुसार सत्य समझा जा सकता हैं। फिर भी सम्बंधित लोग अपनी सत्यता जाँच लें।
जो ऑनलाइन फॉर्म नहीं भर सकते वो मैट्रिमोनियल फॉर्म को डाउनलोड करके, उसको भरकर 9958412992 / 7503663732 पर व्हाट्सप्प कर सकते है। डाउनलोड फॉर्म
नीचे केवल वही प्रोफाइल दिखाई देगी जिनमे फोटो लगी है। बिना फोटो की प्रोफाइल देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
अगर आपको बार बार वेब पोर्टल पर आने में इशू है तो हमारे रवा राजपूत वैवाहिक गठबंधन के व्हाट्सप्प ग्रुप से जुड़े। जो भी प्रोफाइल यहाँ डाली जाती है या अपडेट की जाती है वो व्हाट्सप्प ग्रुप में भी शेयर की जाती है।
अगर आप समाज के किसी भी व्हाट्सप्प ग्रुप के एडमिन है और आप यहाँ पोर्टल पर डाली गयी जानकारी को अपने ग्रुप में शेयर करना चाहते है तो नीचे दिए गए बॉक्स में अपने ग्रुप का नाम लिखकर सबमिट करे। यह सुविधा समाज के लिए है और बिल्कुल निशुल्क है।
कृपया सामूहिक विवाह रजिस्ट्रेशन की जानकारी ध्यान पढ़े और उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन करें
ये चैनल अपनी बिरादरी (रवा राजपूत ) के उन बच्चों के लिए बनाया गया है जिनकी उम्र 33 या इससे अधिक है और किसी कारण वश शादी नहीं हो पायी है। इस चैनल में केवल वो युवक या युवती अपना रजिस्ट्रेशन करे जो बिना दहेज़ एवं बिना किसी प्रलोभन के सनातन धर्म के आधार पर शादी करने के लिए तैयार हो। यहाँ रजिस्ट्रेशन करने पर सभी का नाम और जानकारी गोपनीय रहेगी। गोत्र, उम्र एवं शिक्षा के आधार पर जिन भी प्रोफाइल का मिलान होगा उनका एक सामूहिक समारोह में या निजी रूप से शादी करवाई जाएगी जिसका सम्पूर्ण व्यय रवा राजपूत ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होगा।
यह कार्य रवा राजपूत ऑनलाइन पोर्टल ने अपने समाज के हित को सोचते हुए एवं अपने भाइयो की गरिमा को ध्यान में रखते हुए किया है। यहाँ शादी से पहले सभी जानकारी गोपनीय रहेगी।
हमारे समाज में कुछ भाई और बहिन टूटते रिश्तो को काउंसलिंग के माध्यम से समझाने का प्रयास करके फिर से परिवार में खुशियों को लाने के लिए कार्य करते है। अगर किसी भाई या बहिन या किसी परिवार में कुछ गलतफहमियो की वजह से ऐसा इशू है तो वो निःसंकोच नीचे दिए गए किसी भी नंबर पर संपर्क कर सकते है। यह मुहीम हमारे समाज की अग्रणी क्षत्राणियो द्वारा चलायी गयी है। यह सर्विस समाज के लिए निशुल्क है और परिवार के पहचान भी गुप्त रखी जाएगी।
श्रीमती कुसुमलता पंवार : 9810833312
श्रीमती बबीता राजपूत : 9897804444
कुछ बंधू और समितियां वैवाहिक क्षेत्र में काम कर रही है। उनकी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे।
अगर कोई भी भाई या बहिन किसी की प्रोफाइल पोर्टल पर डालना चाहते है तो आप नीचे उनका मोबाइल नंबर और अपना नाम लिखकर भेज सकते है। यह सुविधा समाज के लिए है और बिल्कुल निशुल्क है।